अगौता थाना क्षेत्र के गांव भंडोली में प्रीतम पुत्र यादराम जो कि पशु पालक हैं। उसके भूसे के बोंगे में अचानक आग लग गई, आग लगने से हजारों रुपये का भूसा जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बता दे कि अगोता क्षेत्र के गांव भंडोली में किसान प्रीतम सिंह ने जानवरों के चारे के लिए भूसे का बोंगे बनाकर रखा था।