रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोटा खुर्द गांव में शनिवार सुबह 4 बजे बारिश के कारण एक किसान का मकान गिर गया। हादसे में किसान रेशा खान और उनके परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए।रेशा खान अपनी पत्नी और दो बेटे इन्नत और साहिल, दो पौती शहजुम और गुलप्सा तथा पौता नौशाद के साथ बरामदे में सो रहे थे। अजान के समय आई बारिश से अचानक बरामदे की बीम और पट्टियां टूटकर नीचे गिर गईं।