दमोह बहुजन समाज पार्टी ने आज शुक्रवार शाम 4 बजे नगर में अबैध शराब की बिक्री रोकने, गरीब भूमिहीन लोगों को जमीन का पट्टा देने, एवं नगर पालिका पथरिया में फैले भ्रष्टाचार के विरोध मे 12 सूत्री मांगो क़ो लेकर राजयपाल क़े नाम पथरिया SDM को सौपा एक ज्ञापन सौंपा। जहां पूर्व विधायक रामबाई, कोमल अहिरवार, कंछेदी अहिरवार, पार्षद हरप्रसाद अहिरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।l