सीहोर मे आज मंगलवार दोपहर 3:00 सैकड़ो कोटवार पुलिस जैसी वर्दी पहनकर तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए कोटवारो ने शहीदो को नमन किया और साथ ही सरकार पर आदेशो और घोषणाओ को लागू न करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया रैली टाउन हॉल परिसर से शुरू हुई और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को सौपा।