थाना इकदिल क्षेत्र के कल्यानपुर में दबंगों ने सरेआम घर मे घुसकर माँ बेटियों पर लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसकी शिकायत नजदीकी थाना इकदिल में दर्ज कराई गई दबंगो की गिरफ्तारी न होने पर आधा दर्जन दबंगो से दूसरे दिन भी माँ बेटियों पर घर मे घुसकर डंडों से जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया जिसके बाद नाबालिक बेटी सहित मां बेटियों को घायल कर दिया रविवार 11 बजे मिली