सोमवार को दोपहर तक की बैंड 2:00 बजे बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना पचपेड़ी की सूचना अज्ञात महिला का शव बरामद, पहचान हेतु अपील। थाना पचपेड़ी अंतर्गत ग्राम शिवटीकारी स्थित शिवनाथ नदी किनारे 20-30 वर्षीया अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। महिला के दाहिने हाथ पर त्रिशूल में महादेव व बाएं हाथ पर ग्राफिक टैटू बना है। (मो. 9479193043) जारी