राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल 25वें दिन भी जारी,अनोखे तरीके से NHM कर्मी कर रहे प्रदर्शन,इस दौरान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए जिले के सैकड़ों कर्मीयों ने 51मीटर लंबी चुनरी लेकर बस स्टेंड काली मंदिर से मनोकामना रैली निकाली,जहां कर्मियों ने चुनरी चढ़ाकर आशीर्वाद लिया एवं जिले के प्रसिद्ध रामाराम में पहुंचकर माता रानी से गुहार लगाई।