टाटीझरिया। तीन दल में विभक्त हाथियों का झुंड टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के तीन छोरों पर डेरा जमाए हुए हैं। उच्चाबेडा-झरपो जंगल में 24 हाथियों का झुंड पहुंच चुका है। एक हाथी खैरा जंगल में है और सात हाथियों का झुंड बन्हें, कोल्हू और मायापुर में जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने कई घर, चहारदीवारी ध्वस्त कर फसलों को रौंद डाला है। हाथियों से क्षेत्र में दहशत है।