कोंडागांव जिले के केशकाल में बस चालक की लापरवाही सामने आई है।बुधवार को कांकेर की बस ने ओवरटेकिंग कर रही थी,जिसमें बस की चपेट में आते आते एक बाइक सवार बुजुर्ग बाल बाल बच गया।जिसके बाद केशकाल बस स्टैण्ड में माहैल गरमा गया।बस चालक को नगरवासियों ने जमकर फटकार लगाई।शिकायत के बाद केशकाल पुलिस ने बस चालक पर 2000 ₹ का चालानी कार्यवाही की है।