बनमनखी:सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपावती काली स्थान के समीप फारबिसगंज–कुर्सेला स्टेट हाईवे 177 पर बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार वीरेंद्र कुमार (पिता–लक्ष्मी पासवान, निवासी–नाकोठी, बेगूसराय) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक सत्या माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड में एरिया मैनेजर के पद पर बनमनखी में कार्यरत हैं।