आमला में 23 अगस्त कों 1 बजे करीब आमला टीआई राजेश सातनकर व बोडखी चौकी प्रभारी अमित पवार कों कों पुलिस महानिदेशक के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इन दोनों अधिकारी ने चयन होने पर बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है। पुलिस ने बताया कि बीते दिनों मुलताई में दोनों अधिकारी ने मृतक कि मौत के मामले में हत्यारे बेटी व दामाद कों जेल भिजवाकर था।पुलिस द्वारा सम्मानित होगे।