थाना क्षेत्र के गांव मुगरौरा में शुक्रवार की सुबह एक युवक ने अपने मकान पर जे सी बी चलवाई अपने मकान की ईट निकालने के लिए मकान को गिरवाया जिसके कारण पड़ोसी के मकान की छत व दीवार भी गिर गई, जब पड़ोसी ने शिकायत की तो उस महिला के साथ युवक व परिवारजनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए।