फ़िरोज़ाबाद नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड 35 मे विकास कार्यों के लिए नगला भाऊ स्थित सर्विस पर भूमि पूजन किया है। इस दौरान करीव ₹99,22,590/- की लागत से बनने वाले सर्विस का भूमि पूजन किया है। इस दौरान बताया है। सर्विस रोड पर बरसात के समय जल भराव की समस्या से लोगो को दो चार होना पड़ता था।