लाखों की लग्जरी गाड़ियां, लेकिन ये गाड़ियां जिन बैटरियों से चलती हैं, चोर उन्हें महज कुछ सौ रुपये के लिए चुरा ले जाते हैं। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में लगातार लग्जरी गाड़ियों से बैटरी चोरी होने की वारदातें सामने आ रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना इंदिरापुरम पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।