निवास नगर के माता काली के पंडाल के सामने छात्राओं का भाव खेलने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं बताया गया निवास के गायत्री मंदिर के पास माता महाकाली पंडाल में दुर्गोत्सव के दौरान स्कूल ड्रेस पहनीं छात्राओं के भाव खेलने का यह वीडियो बताया जा रहा छात्राएं सुबह आरती के समय स्कूल जाते हुए पंडाल के पास रुकीं और उन्हें भाव आया ।