नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली नाहन-कौलांवालाभूड़ सड़क पर सोमवार को भी आवाजाही ठप रही। ग्रामीणों को गुलरिया नदी को पार कर अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल यह भी है कि आपदा के समय वैकल्पिक व्यवस्था बनाना किस की जिम्मेदारी है। शनिवार सुबह लैंड स्लाइड से बन्द सड़क सोमवार तक नहीं खुल पायी।