वजीरगंज के झिलाही मार्ग पर जमलापुर बाजार के पास स्थित नहर में गुरुवार सुबह अधेड़ का उतराता शव मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामपंचायत बभनी प्रधान वृजनाथ सिंह ने बताया कि गांव के कमल सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह बुधवार शाम को जमलापुर बाजार से घर के लिए निकले।उनकी स्कूटी व खिरिया माइनर नहर के पुल पर उनकी स्कूटी गिरी देख स्थानीय लोगों ने सवार के नहर में डूब गए।