26 अगस्त मंगलवार दोपहर 12:30 बजे सीएचसी बछरावां में गार्ड व मरीज के बीच हंगामा कट गया। हंगामा में आरोप है, कि पहले गार्ड के द्वारा मरीज को थप्पड़ मारा गया। तो वहीं मरीज के आक्रोशित परिजनों ने गार्ड को भी थप्पड़ से पीट दिया। हंगामा के दौरान लगभग1घंटे तक डॉक्टर के स्टाफ के द्वारा ओपीडी को बंद कर दिया गया। अधीक्षक के हस्तक्षेप पर ओपीडी चालू की गई।