कऱौली जिले के नादौती के गुढ़ाचंद्रजी में स्कूली बस की टक्कर से एक बालिका की मौत हो गई।घायल हुई एक बालिका को जयपुर रैफर कर दिया गया है।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।शनिवार दोपहर 12:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक गुढ़ाचंद्रजी स्थित निजी विद्यालय के सामने विद्यालय की बस से उतरकर बालिका रिया उम्र 5 साल, शानू उम्र 7 साल, जिया उम्र 4 को उसी बस ने कुचल दिया।