गोविंदपुर स्थित वारूनी मेला में एक खोया हुआ छोटा बच्चा रोता हुआ ग्रामीणों को मिला है। ग्रामीणों ने खोये बच्चे को फतुहा थाना को सुपुर्द कर दिया है। बच्चा अपना नाम तनु कुमार,पिता का नाम टूटू कुमार मां का नाम बेबी देवी व घर फतुहा बता रहा है। बच्चा द्वारा सही जानकारी नहीं देने के कारण ग्रामीणों ने फतुहा थाना को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस परिजन की तलाश कर रहा है।