दीदारगंज थाना क्षेत्र में पुनपुन नदी में एक युवक की लाश मिली है। लास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर दीदारगंज थाना की पुलिस ने शव को पुनपुन नदी से बाहर निकाल लिया है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। सूचना मिलते ही फतुहा डीएपी-1 अवधेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं अलग युवक कि हत्या कर पुनपुन नदी फेक दिया गया है।