चिड़ावा-पिलानी रोड पर श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास एक गौवंश को जेली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल गौवंश तड़पते हुए इधर-उधर भाग रहा था। सूचना मिलते ही पिलानी पुलिस और गौरक्षक मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की मदद से उसका उपचार कराया। घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए गौरक्षकों ने कहा कि इस तरह का घिनौना कृत्य करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।