धनेजरपुर डेरा में मंगलवार की रात्रि 11 बजे एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव की एक महिला के घर में देर रात अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि उसमें रखे कपड़े, बर्तन, बिस्तर और अनाज समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए।