पानीपत के खंड मतलोडा में लगातार चोरों के हौसले बुलंद है। मतलोडा में मोबाइल की दुकान में दिनदहाड़े दुकान का गेट खोलकर एक चोर ने दुकान में रखे गले से70000 चुरा लिए। यह सारा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।दुकान संचालक दुकान को लॉक कर किसी काम से बाजार गया था।जब वह लौटा तो उसे दुकान का गेट खुला मिला। जांच करने पर दुकान में रखे 70000 चोरी मिले।