थाना फतेहपुर पर गैंगेस्टर के अपराध की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत गैंगैस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त लालजी यादव पुत्र रामविलास यादव निवासी जलुहामऊ मजरे पतीहापुर थाना मसौली को उपरोक्त धाराओं में मा0 न्यायालय अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश कोर्ट न-8 द्वारा दोषसिद्ध करते हुए मंगलवार करीब 2 बजे 02 वर्ष का साधारण कारावास व 5000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया।