बिशुनपुर प्रखंड के कश्मार क्षेत्र के जोरी मैदान में पांच दिवसीय शैलेश उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ।प्रखंड प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। बीडीओ सुलेमान मुंडरी और स्वर्गीय शैलेश उरांव की पत्नी सुनीता देवी विशिष्ट अतिथि थीं।बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय रेहलदाग ने जमटी को 3-0 से मात दी।सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी दी।