मामला बगाड़ी बाधार का बताया जा रहा है। बाधार में बोरिंग पर लगे किसान राजेश सिंह का कुछ लोगों द्वारा समरसेबल चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। आवाज होने पर बोरिंग पर पहुंचे किसान के साथ समरसेबल चोरी का प्रयास कर रहे हैं लोगों ने मारपीट कर दी। हालांकि घटना को लेकर पीड़ित किसान राजेश ने बुधवार की दोपहर थाने में नामजद पांच लोगो खिलाफ आवेदन दिया है।