मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र का शिवराय का पूरा सेमरा गाँव बीते 12 सालों से हर साल बाढ़ की मार झेल रहा है। वर्ष 2013 से लेकर 2025 तक लगातार बाढ़ का संकट यहाँ की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। सरकारों ने जमीन तो खरीदी लेकिन न तो सुरक्षित आवास बना पाए, न शौचालय और न ही अब तक बिजली पहुँची। यही वजह है कि बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी हर साल पानी में डूबती रही है।