शहर के चंदनडीह में हर वर्ष धूमधाम से मनाये जाने वाले करमा पर्व बुधवार की देर रात तक धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान महिला एवं कन्याएँ पारंपरिक लोकगीतों एवं सामूहिक नृत्यों के साथ व्रत रखकर करम देव की पूजा-अर्चना की।ग्राम पुरोहित शिबू लो ने गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे कर्मा पूजा से संबंधित जानकारी दी।