धूमधाम से शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर आज पूरे गांव का माहौल भक्तिमय और उल्लास से भर उठा परंपरा के अनुसार माँ के जवारे निकाले गए देवी के पंडा पर देवी की सवारी सवार हुई जिसके बाद श्रद्धालु भक्तों ने पूरे गांव में विशाल जवारा जुलूस निकाला जगह-जगह भक्तों ने देवी जी का पुष्पवर्षा और आरती से भव्य स्वागत किया