ऊना पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 413 वाहनों के चालान किए, जिनमें से 79 मामलों का मौके पर निपटारा कर 51,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 6 लोगों से 600 रुपये जुर्माना लिया गया। वहीं अवैध खनन अधिनियम के तहत एक वाहन को कब्जे में लेकर अदालत भेजा गया। एसपी अमित यादव ने अभियान जारी रखने की बात कही।