पार्वती बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण गुरुवार शाम को 6:30 बजे 4 गेट 2-2 फीट खोलकर पानी छोड़ा गया था। लेकिन शुक्रवार को बांध में पानी की आवक कम होने पर दोपहर 2:30 बजे बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए।हालांकि पार्वती नदी और उटँगन नदी में अभी भी काफी उफान है। जिस कारण सखवारा और मालोनी खुर्द सहित जिलेभर में आधा दर्जन से अधिक रपटों के ऊपर अभी भी कई फीट की पानी की चादर