जिले की ग्राम पंचायत खड़ौली में शांति धाम न होने से आज परिजनों को बारिश के बीच खेत पर त्रिपाल तानकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।चारों तरफ ग्रामीण प्लास्टिक पकड़कर खड़े रहे ताकि चिता बुझ न जाए।यह कोई पहला मामला नहीं है,जिले की कई पंचायतें अब भी शांति धाम से वंचित हैं।प्रशासन का कहना है कि इस समस्या को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही शांति धाम का निर्माण होगा।