जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेझरी में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही 65 वर्षीय बुजुर्ग सेवकराम पिता रामजी गोपाले पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। सेवकराम रोज की तरह अपने मवेशी चराने पास के जंगल गए थे तभी बाघ ने उन पर झपट्टा मार दिया। हमले में सेवकराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।