गोटेगांव थाना अंतर्गत उमरिया निवासी रामेश्वर राजपूत और हेराम राजपूत दोनों जंगल पशुओं को चराने गए हुए थे उसी दौरान जंगल में तीन लोगो ने रामेश्वर के साथ मारपीट कर दी हेराम ने 100 डायल को सूचना दी और 100 डायल की मदद से उसे गोटेगांव थाने ले जाया गया जहां उसने शिकायत दर्ज की वही मारपिट में उसका एक हाथ और एक पैर में फेक्चर हो गया थाने में उसकी कोई सुनवाई निहि हुई