अमेठी जिले के किसानों को राहत देते हुए आज अमेठी को 3166.8 मीट्रिक टन इफको यूरिया की रैक प्राप्त हो गई है जिसमें कुल 70,412 बोरियां यूरिया उपलब्ध हैं। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने दी उन्होंने बताया कि प्राप्त यूरिया को चार इफको केंद्रों, 15 आईएफएफडीसी सेंटरों, 11 एग्री जंक्शन तथा सभी समितियों व संघों में वितरित किया जाएगा।