करेड़ा कस्बे सहित उपखंड क्षेत्रों में सोमवार अल सुबह करीब 4 बजे से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। करेड़ा चावंडिया रोड़ पर जडाणा पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बहने लगा इसी दौरान एक बाईक सवार तेज बहाव से बह रहे पानी में बाईक निकालने आ प्रयास कर रहा था इसी दौरान तेज बहाव के चलते उसकी बाइक बह गई।वह तो गनीमत रही कि बाईक सवार बाल बाल बच गया।