पीलीभीत जनपद के गांव चंदिया हजारा में गन्ने के खेत के पास अचानक बाघ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण खेत के पास मौजूद था तभी उसने गन्ने के बीच चहलकदमी करता बाघ देखा। बाघ को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और किसी तरह ग्रामीण ने दौड़कर अपनी जान बचाई। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोग भी सुरक्षित स्थान की ओर भाग खड़े हुए।