डीसी साहिल गुप्ता के आदेशानुसार भिवानी शहर को गंदगी से मुक्त और सुंदर बनाने के लिए शहर स्वच्छता अभियान 2025 पुर जोरों पर चल रहा है। कूड़े कचरे के उठान के साथ साथ बेसहारा गायों और नंदियों को पकड़कर उनको नंदीशाला और गौशाला में भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बरसाती पानी निकासी के खुले नालों पर बने जर्जर स्लैब को बदला जा रहा है ताकि किसी प्रकार का हादसा ना हो।