गुरुवार शाम लगभग 6 बजे शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड के टीहर चौराहे पर एक आरोपी से 7 पेटी देशी शराब जब्त की थी, आरोपी सुभाष वार्ड निवासी सोनू घोसी दो थैलों में 350 पाव अर्थात 63.लीटर शराब लिए था जो अवैध विक्री के लिए ले जा रहा था, मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया