*ताखा छेत्र के समथर गोशाला में चारे और पानी का गंभीर संकटः दो वित्तीय वर्षों से भुगतान रुका, चारे का संकट* आपको बताते चले आज दिन बुधवार सुबह समय करीब 11 बजे जानकारी मिली कि समथर गोशाला में चारे और पानी का गंभीर संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा दो वित्तीय वर्षों से अनिवार्य 15 प्रतिशत भुगतान न करने के कारण गोशाला को लगभग 11 लाख रुपये नहीं मिल पाए