थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के स्वरूप नगर में खाना बनाते समय रसोई में रखे सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रह रहे परिवार में अफरा तफरी मच गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सिलेंडर से आग लगने के कारण कूलर और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।