मानिकपुर के रानीपुर कल्याणगढ़ नि0 किसान सत्येंद्र पांडेय पुत्र शिवकुमार पांडेय ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया कि उन्होंने अपनी फसल बचाने और पशुओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए,कोतवाली मानिकपुर से लेकर तहसील तक गुहार लगाई है। किसान ने आरोप लगाते हुए बताया कि फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर तारबाड़ लगाई पर गांव के कुछ लोग अपने पशुओं से खेत चरवा लिया है।