कांकेर जिले में शिक्षा विभाग में हेड मास्टर पोस्टिंग को लेकर काउंसलिंग के बाद जबर्दस्त खेल किया गया था।शिक्षा विभाग के बस्तर संभाग ज्वाइन डायरेक्टर के जांच आदेश बाद खुलासा आया है।इसमें पुराने जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने किस प्रकार से पदस्थापना में खेल किया था।जांच के बाद 94 हेड मास्टर की पोस्टिंग रद्द कर दी गई है।और पुनः काउंसलिंग की बात कही जा रही है।