डुमरांव में आगामी दशहरा पर्व 2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। नगर परिषद डुमरांव में 6 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जो मंगलवार से कार्यरत होंगे। इनमें नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र पुराना भोजपुर और नया भोजपुर में दो जबकि शहर में चार स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।