शुक्रवार देर रात 12 बजे नगर पंचायत शिवनंदनपुर में पारंपरिक महापर्व करमा का आयोजन इस वर्ष भी हर्षोल्लास और गरिमामई वातावरण में संपन्न हुआ, स्थानीय जय सेवा समिति शिवनंदनपुर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष किए गए इस आयोजन ने एकता, भाईचारे और प्रकृति रक्षा का अद्भुत संदेश दिया। इस दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना में हिस्सा लिया।