मंडला जिले के पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रयोगशाला (लैब) में किंग कोबरा निकल गया। किंग कोबरा को देख स्टूडेंट्स और शिक्षक दहशत में आ गए। आनन-फानन में सर्पमित्र को सूचना दी गई। कोबरा सांप का रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली। दरअसल जिले के पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में आईसीटी लैब में किंग कोबरा निकला।