APMC के निदेशक प्रेम कुमार नेगी ने वीरवार सुबह करीबन 9 बजे के आसपास एक वीडियो जारी कर कहा कि ज़िला के टापरी सेब मंडी मे अब बागवानो को सेब बेचने के दौरान पहले मंडी के गेट पर वाहन की एंट्री करना व दुकान का नाम बताना अनिवार्य होगा।ताकि बागवानो को सेब बेचने व खरीददार को व्यापार के दौरान दिक्क़ते न हो।इसलिए इस नियम को APMC द्वारा टापरी मे लागू किया गया है।