जिला अधिकारी मधुसूदन सोमवार दोपहर को सिराथू तहसील के अलीपुर जीता गांव पहुंचे। सिराथू के उपनिबंध कार्यालय में रजिस्टर्ड 3971/2025 का सत्यापन गांव जाकर जिला अधिकारी ने खुद किया है। सहायक आयुक्त और सिराथू उपनिबंधक मौजूद रहे हैं।प्रथम दशा में डीएम ने पाया कि बैनामा विलेख में स्टांप अपवंचन है।उप निबंधक सिराथू को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।