भोपाल के गोविंदपुरा स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय का सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने घेराव किया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला पीड़ित परिवार को ई-रिक्शा से लेकर दफ्तर पहुंचे। उनका आरोप है कि मृतक युसूफ खान के नाम दर्ज बिजली मीटर पर उनकी बेटी अफसाना खान को कंपनी ने 62 हजार 745 रुपए का जुर्माने का चालान थमा दिया है|